फेस टू फेस मोड में निष्ठा प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षक मित्रों को सूचित करना है कि आपके लिए केवल तीन कोर्स करने का कोई स्पस्ट आदेश नहीं हैं।इस स्थिति में बेहतर यही होगा कि आप दीक्षा पोर्टल पर रजिस्टर कर सभी मोड्यूल को पूरा करें।
:: NISHTHA Online Training के रजिस्ट्रेशन हेतु बिल्कुल आसान तरीके ::-
- अपने मोबाइल के Playstore में जाएं।
- DIKSHA – (platform for school Education) टाईप करें।
- Install करें।
- Open करें।
- भाषा का चयन करें- हिन्दी/English
- शिक्षक- select करें।
- बोर्ड चुनिये- state bihar
- माध्यम चुनिये- हिन्दी
- कक्षा चुनिये- अपने से संबंधित कक्षा का चयन करें।
आपका self – Enrollment का कार्य पूरा हो चुका है।
आप ❎ का चयन कर Dashboard पर जाएं। - Dashboard में profile पर क्लिक करें।
- प्रोफाइल विवरण पेज में नीचे जाएं व login करें।
- Login पेज खुलेगा। Login पेज में Register Here पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन पेज खुलेगा, जिसमें-
(a) जन्मतिथि का वर्ष
(b) पूरा नाम
(c) मोबाइल/ईमेल
(d) पासवर्ड- (अपने से बनाकर eg.- Kur1234#) दर्ज करें।
(e) पुनः पासवर्ड दर्ज करें।
(f) 🔲 I Understand and accept the Diksha Terms of use के बाॅक्स पर क्लिक करें।
(g) सभी सूचना दर्ज करने के बाद Register पर क्लिक करें। - मोबाइल/ईमेल पर प्राप्त OTP डालकर Submit करें।
- Login पेज खुलेगा-
a) मोबाइल/ईमेल दर्ज करें।
b) पासवर्ड दर्ज करें।
(जो रजिस्ट्रेशन के समय दर्ज किये थे)
c) Login करें, Dashboard पेज खुलेगा। - Dashboard में profile पर क्लिक करें।
- आपका Diksha ID दिखेगी।
- विवरण दाखिल करें- पर क्लिक करें।
- (a) Teacher का चयन करें
(b) Bihar का चयन कर दाखिल करें। - पूरा पेज स्वत:भरा हुआ दिखेगा –
(a) अपने विद्यालय का नाम दर्ज करें।
(b) अपने मूल विद्यालय का UDISE Code दर्ज करें।
(c) Enter ID में अपने मूल विद्यालय का Udise Code + उपस्थिति पंजी का वरीयता क्रम (दो अंकों में) दर्ज करें। जैसे – 10320101901+04 = 1032010190104. - 🔲 मैं Diksha के एडमिन के साथ इन विवरणों को साझा करने के लिए सहमत हूँ- के बाॅक्स पर क्लिक कर दाखिल/submit करें।
- अब आपका Registration से संबंधित सारा कार्य पूर्ण हो चुका है।
- Next – Schedule के अनुसार course से संबंधित सारी सूचनाएं (लिंक,प्रशिक्षण आदि) आपको समय-समय पर उपलब्ध कराई जाएगी व आपको ससमय सूचित भी किया जाएगा।
*Thank You*
Pages: 1 2